Kashipur Employees Demand ACP Benefits and Relief from Heat Stress समस्याओं का शीघ्र हो निस्तारण, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKashipur Employees Demand ACP Benefits and Relief from Heat Stress

समस्याओं का शीघ्र हो निस्तारण

काशीपुर। देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर निस्तारण की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 17 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
समस्याओं का शीघ्र हो निस्तारण

काशीपुर। देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। शनिवार को एसडीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा कि नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की संख्या लगभग 350 है। बताया कि एसीपी का लाभ नियमित कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा। प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शासन में एक शिकायत पत्र दिया गया था। जिस पर 20 जून 2024 को अपर निदेशक द्वारा एक पत्र नगर निगमों को जारी किया गया, लेकिन उसके बाद भी नगर निगम के स्थायी कर्मचारियों को आज तक एसीपी का लाम नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को ग्रीष्मकालीन, ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत भीषण गर्मी के ताप से बचाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शासन को पत्र भेजा गया था।

जिसके बाद शासन द्वारा आदेशित करने के बाद भी निकायों के अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने समस्या समाधान की मांग की है। यहां अध्यक्ष विनय चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष राम कुमार, महासचिव अजय कुमार, सुभाष पहलवान, मनोज पहलवान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।