जसपुर के युवक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला
जसपुर। महाराष्ट्र में काम करने गए जसपुर के युवक का शव रेलवे ट्रैक परमिला है। महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है।
जसपुर। महाराष्ट्र में काम करने गए जसपुर के युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है। मृतक के परिवार में कोहराम है। सोमवार को महाराष्ट्र के जिला अहिल्या नगर पुलिस ने जसपुर पुलिस को सूचना देकर बताया कि मोहल्ला जुलाहान निवासी सुशील कुमार का शव रेलवे ट्रेक पर मिला है। एसएसआई जावेद मलिक ने तत्काल मृतक के परिजनों को हादसे की खबर दी। मृतक के छोटे भाई रवि शर्मा ने बताया कि सुशील कुमार और अनिल कुमार लकड़ी के काम के लिए पूना गए थे। तीन दिन पहले रेलवे ट्रैक पर सुशील का शव मिला है। रवि कुमार ने बताया कि अनिल कुमार की भी बीती तीन अप्रैल को मौत हो चुकी है। परिजन शव को लेने महाराष्ट्र रवाना हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।