Tax Relief Extended for Homeowners in Jaspur until April 15 जसपुर में 15 अप्रैल तक मिलेगी गृहकर पर 25 प्रतिशत छूट , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTax Relief Extended for Homeowners in Jaspur until April 15

जसपुर में 15 अप्रैल तक मिलेगी गृहकर पर 25 प्रतिशत छूट

गृहकरदाताओं के लिए यह खबर राहत भरी है। गृहकरदाताओं की मांग पर पालिकाध्यक्ष एवं ईओ ने गृहकर में 15 अप्रैल तक ओर छूट करने का निर्णय लिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 9 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
जसपुर में 15 अप्रैल तक मिलेगी गृहकर पर 25 प्रतिशत छूट

जसपुर, संवाददाता। गृहकरदाताओं के लिए यह खबर राहत भरी है। गृहकरदाताओं की मांग पर पालिकाध्यक्ष एवं ईओ ने गृहकर में 15 अप्रैल तक छूट करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से गृहकरदाताओं में खुशी है। बता दें कि पिछले दिनों नगर पालिका बोर्ड ने सर्वे के बाद लगाए गए टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट की थी। यह छूट 31 मार्च तक गृहकरदाताओं को मिली। बताते हैं कि कुछ गृहकरदाता इस छूट से वंचित रह गए। उन्होंने पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, ईओ शाहिद अली से छूट की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। गृहकरदाताओं की मांग पर पालिकाध्यक्ष, ईओ एवं सभासदों ने आपस में वार्ता कर 15 अप्रैल तक छूट की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उनका मकसद गृहकरदाताओं लाभ देना है। गृहकरदाताओं की मांग पर छूट की अवधि को बढ़ाया गया है। उन्होंने गृहकरदाताओं से समयावधि के भीतर गृहकर जमा कराने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।