Twin Brothers Achieve Top Ranks in State Merit List Rishabh and Tushar Kumar Shine जुड़वा भाईयों ने प्रदेश की इंटर मेरिट लिस्ट में पाई रेंक, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTwin Brothers Achieve Top Ranks in State Merit List Rishabh and Tushar Kumar Shine

जुड़वा भाईयों ने प्रदेश की इंटर मेरिट लिस्ट में पाई रेंक

महुआडाबरा के रामलाल सिंह इंका में पढ़ रहे जुड़वा भाईयों को राज्य की इंटर मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है। केवल सात मिनट बड़े ऋषभ कुमार को पांचवी तो तुषा

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 19 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
जुड़वा भाईयों ने प्रदेश की इंटर मेरिट लिस्ट में पाई रेंक

जसपुर, संवाददाता। महुआडाबरा के रामलाल सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ रहे जुड़वा भाइयों को राज्य में इंटर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। केवल सात मिनट बड़े ऋषभ कुमार को 5वीं तो तुषार कुमार को 15वीं रैंक मिली है। ठाकुरद्वारा के ग्राम कुआंखेड़ा निवासी किसान धीरज कुमार के पुत्र ऋषभ और तुषार अपनी बड़ी बहन महिमा चौहान के पास नादेही में रहकर पढ़ाई करते थे। शनिवार को आए रिजल्ट में दोनों को प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है। ऋषभ कुमार को 481 अंक मिले हैं। उसके हिंदी और गणित में 99 प्रतिशत अंक हैं। हाईस्कूल में भी ऋषभ का मेरिट लिस्ट में 17वां स्थान था। ऋषभ ने बताया कि उसका लक्ष्य आईएएस बनना है। वहीं, उसके छोटे भाई तुषार कुमार को भी प्रदेश मेरिट लिस्ट में 15वां स्थान मिला है। तुषार भी हाईस्कूल में 25वीं रैंक लेकर आया था। तुषार ने बताया कि वह इस बार टॉप टेन में आना चाहता था, लेकिन उसके अंग्रेजी में नंबर कम आए हैं। जबकि गणित में उसे 100 अंक मिले हैं। वहीं, दोनों पिता धीरज कुमार बेटों की सफलता पर फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने प्रधानाचार्य नरेश चोहान एवं शिक्षकों का आभार जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।