Unseasonal Rain and Hail Damage Crops in Kotdwar and Hilly Areas वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsUnseasonal Rain and Hail Damage Crops in Kotdwar and Hilly Areas

वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान

बुधवार और गुरूवार को कोटद्वार और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने काश्तकारों की खेती को नुकसान पहुंचाया है। जयहरीखाल और रिखणीखाल ब्लाकों

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 11 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान

बुधवार और गुरुवार को कोटद्वार और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने काश्तकारों की खेती को नुकसान पहुंचाया है। जयहरीखाल और रिखणीखाल ब्लाकों सहित कोटद्वार भाबर के काश्तकारों की पक कर तैयार खड़ी गेहूं और अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। कोटद्वार भाबर क्षेत्र के सिगड्डी, लोकमणिपुर, लालपानी व जयहरीखाल ब्लाक के बिल्टिया, बडगांव, राईसेरा व रामीसेरा और रिखणीखाल ब्लाक के रथुवाढ़ाब, बीरोंबाड़ी सहित अन्य गांवों के काश्तकारों की गेहूं की फसल पक कर तैयार है। किसान फसल की कटाई पर भी जुटे हुए थे कि अचानक बुधवार और गुरुवार को मौसम के बदले रूप ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। कृषक बलबीर सिंह, संजय रावत, गिरीश जखमोला आदि ने बताया कि तेज हुई बारिश ने उनको कटे गेहूं को संभालने का मौका भी नहीं दिया। तेज बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है। अब उन्हें गेहूं सूखने का इंतजार करना होगा। कहा कि बेमौसमी बारिश के कारण काश्तकारों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना मुश्किल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।