Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsDemand for Shuttle Service and Parking for Tourists in Bhawali
भवाली पार्किंग से शटल सेवा चलाने की मांग
भवाली में देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश पांडे ने रोडवेज अधिकारियों से बात की। उन्होंने पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग की मांग की और कहा कि नव निर्मित पार्किंग से शटल सेवा चलाई जाए। यदि...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 22 May 2025 06:42 PM

भवाली। देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने रोडवेज अधिकारियों से गुरुवार को वार्ता कर पार्किंग में पर्यटकों के वाहनों को खड़े करने की मांग की। कहा कि रोडवेज की नव निर्मित पार्किंग से शटल सेवा चलाई जाए। 100 से अधिक वाहन पार्किंग में खड़े हो सकते हैं। प्रशासन यहां पार्किंग फुल होने के बाद सेनिटोरियम में वाहनों को खड़ा करे। कहा कि यदि जल्द रोडवेज से शटल सेवा नहीं चली तो पदाधिकारियों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। यहां महामंत्री मनमोहन निगल्टिया, हिमांशु मेहरा, आईडी मंमगई आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।