भाषण में लिपि, कविता में सुहानी, पोस्टर में सृष्टि अव्वल
फोटो नैनीताल। डीएसबी परिसर के भूगोल विभाग में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रतियोगिता कराई गई, साथ ही पौधरोपण और सफाई अभियान भी चलाया

नैनीताल। डीएसबी परिसर के भूगोल विभाग में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही पौधरोपण और सफाई अभियान भी चलाया गया। विभाग की ओर से 10 पौधे भी लगाए गए। भाषण प्रतियोगिता में लिपि गड़िया ने पहला, गौरव सिंह बिष्ट ने दूसरा और समिष्ठा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में सुहानी जोशी विजेता बनी। पोस्टर मेकिंग में सृष्टि राणा पहले, तनिष्क कुमार दूसरे और भानुप्रिया पंत तीसरे स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपूर्व पहले, मयंक दूसरे और इरम रेजा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं में पहला स्थान बनाने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया। दूसरे और तीसरे श्रेणी के विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया गया। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. एलएम तिवारी, प्रो. आरसी जोशी, डॉ. देवेंद्र सिंह परिहार, प्रो़ अनीता पांडे, डॉ. मनीषा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।