कुविवि में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने 'मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' के अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र के निदेशकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। कार्यशाला का उद्घाटन प्रो. मनीष जोशी ने...

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से 'मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' के तहत उत्तरी क्षेत्र के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों के निदेशकों के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया हैl शुक्रवार से कुविवि के देवदार हॉल में कार्यशाला शुरू हो गई है।उद्घाटन प्रो. मनीष जोशी ने किया l कार्यशाला में शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिष्ठित विद्वान, नीति निर्माता एवं शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों के निदेशक शामिल हुए हैं।मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूसीजी के सचिव, अप सचिव एवं शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हैंl कार्यशाला संयोजक डॉ. रितेश शाह ने बताया की कार्यशाला में उत्तर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 30 से अधिक यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों के निदेशक भाग ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।