‘नारद मुनि के सराहनीय कार्यों पर भी बात हो
फोटो :: नैनीताल, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नैनीताल की ओर से सोमवार को नैनीताल क्लब सभागार में नारद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ
नैनीताल, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नैनीताल की ओर से सोमवार को नैनीताल क्लब सभागार में नारद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ अतिथियों ने नारद ऋषि की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता बेतालघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनय विद्यालंकार ने महर्षि नारद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया। कहा कि असहाय व्यक्ति की सहायता और समाज सुधार के क्षेत्र में अपने कर्तव्य को हमेशा ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि नारद मुनि को हमेशा एक हास्य पात्र के रूप में देखा जाता है, लेकिन उनके सराहनीय कार्यों के बारे में कहीं बात नहीं की जाती है।
जबकि नारद मुनि उस दौर में एक संचारक के रूप में कार्य करते थे। वह पल भर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना पहुंचाने का कार्य करते थे। इस दौरान मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राहुल अरोरा, नगर प्रचार प्रमुख चंदन जोशी, सह जिला प्रचार प्रमुख उमेश बिष्ट, जिला प्रचार प्रमुख एडवोकेट दीप रिखाड़ी, भावेश सौंटियाल, पंकज भट्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।