शिल्पकार सभा ने दुष्कर्म की घटना की निंदा की
नैनीताल के शिल्पकार सभा ने शनिवार को एक ऑनलाइन बैठक में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा की। सभा ने न्याय की मांग की और कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाना चाहिए ताकि पीड़ित को जल्द...

नैनीताल, संवाददाता। शिल्पकार सभा नैनीताल ने शनिवार को ऑनलाइन बैठक की। जिसमें नैनीताल में नाबालिग से हुए दुष्कर्म को लेकर दुख व्यक्त कर घटना की निंदा की। कहा कि नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर सुनवाई की जाए, ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके। मांग की गई कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत न कर सके। सभा ने सभी से अपील की, कि शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते हुए सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें। इस दौरान सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार, राजेश लाल, अनिल गोरखा, कैलाश आगरकोटी, एडवोकेट मनोज कुमार, संजय कुमार, पीआर आर्या, गिरीश चंद्र आर्या, देवेंद्र प्रकाश, अजय कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।