Nainital Tourism Improvements Traffic Parking and Shuttle Services Inspected बायपास निर्माण समेत पर्यटन संबंधी काम जल्द पूरा करें : आयुक्त, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Tourism Improvements Traffic Parking and Shuttle Services Inspected

बायपास निर्माण समेत पर्यटन संबंधी काम जल्द पूरा करें : आयुक्त

फोटो निरीक्षण :: - कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भवाली से कैंची तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा - लोनिवि को हॉटमिक्स, बायपास, पुल आदि का काम समय पर करने को

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 22 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
बायपास निर्माण समेत पर्यटन संबंधी काम जल्द पूरा करें : आयुक्त

नैनीताल/भवाली। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पर्यटन सीजन को देखते हुए मंगलवार को भवाली से कैंची धाम तक यातायात, पार्किंग, शटल सेवा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाईपास और अन्य पर्यटन संबंधी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि भवाली, नैनीताल, कैंची धाम आने वाले श्रद्धऔर पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। आयुक्त दीपक रावत ने सबसे पहले भवाली के समीप नैनीबैंड-सेनिटोरियम बायपास फेस-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को कलवर्ट बनाने और चौड़ीकरण के निर्देश दिए। साथ ही हॉटमिक्स कार्य में तेजी लाते हुए प्रत्येक दशा में 15 मई तक कार्य पूर्ण करने को कहा। आयुक्त ने सेनिटोरियम-रातीघाट फेस -2 के निरीक्षण के दौरान शटल सेवा की जानकारी ली। उन्होंने शटल सेवा स्थल पर पेयजल आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश ईओ नगर पालिका भवाली को दिए।

सेनिटोरियम-रातीघाट बाईपास मार्ग का निरीक्षण कर उसे दुरुस्त करने को कहा, ताकि सीजन के समय पहाड़ जाने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जा सके। इसके बाद आयुक्त रावत ने रातीघाट के समीप बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। बताया कि भविष्य में कैंचीधाम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हेलीसेवा से आवाजाही में राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। आयुक्त ने कैंची धाम में पर्यटन विभाग की भूमि पर करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से बन रही मल्टीस्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथ वे, ब्रिज आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और मैन पावर बढ़ाने को कहा। आयुक्त ने 546.75 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे सेनिटोरियम-भवाली को जोड़ने वाले रानीखेत रोड पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर अगले माह तक पुल की दीवार को सड़क तक जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि के मुख्य अभियंता पीएस बृजवाल, ईई रत्नेश सक्सेना, एडीएम विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती, तुषार सैनी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।