Standardization of Herbal Medicine Discussed at Kumaun University कुविवि में हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण पर व्याख्यान, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsStandardization of Herbal Medicine Discussed at Kumaun University

कुविवि में हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण पर व्याख्यान

नैनीताल में कुमाऊं विवि के भेषज विज्ञान विभाग में हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण पर व्याख्यान हुआ। डॉ. मधु दीक्षित ने प्रीक्लिनिकल साक्ष्य, फार्माकोलॉजिकल परीक्षण और सिमुलेशन स्टडीज के माध्यम से हर्बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 12 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
कुविवि में हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण पर व्याख्यान

नैनीताल। कुमाऊं विवि के भेषज विज्ञान विभाग में शनिवार को हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसे केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ की पूर्व निदेशक डॉ. मधु दीक्षित ने प्रस्तुत किया। डॉ. दीक्षित ने अपने व्याख्यान में हर्बल चिकित्सा के क्षेत्र में प्रीक्लिनिकल साक्ष्य, फार्माकोलॉजिकल परीक्षण एवं आधुनिक तकनीकों जैसे सिमुलेशन स्टडीज के बारे में बताया। उन्होंने हर्बल औषधियों की गुणवत्ता और प्रभाव को वैज्ञानिक ढंग से प्रमाणित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद डॉ. दीक्षित ने विद्यार्थियों व शोधार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर विषय की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में सीडीआरआई लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिनेश दीक्षित, विभागाध्यक्ष प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. अनीता सिंह, डॉ. तीरथ कुमार, डॉ. राजेश्वर कमल कांत, डॉ. रिशेंद्र कुमार रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।