रामगढ़ में पाकिस्तान का पुतला फूंका
फोटो भवाली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की लोगों ने कड़ी निंदा की है। रामगढ़ में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पाक

भवाली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की लोगों ने कड़ी निंदा की है। रामगढ़ में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति को दो मिनट मौन रखा गया। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पवन सिंह दरमवाल ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना मानवता के लिए कलंक है और इससे देशवासियों का मन व्यथित है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि वह इस नृशंस हत्याकांड के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो। यहां अभय पांडेय, हेमू पांडे, प्रदीप ढैला, ललित जोशी, कृष्णा जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।