'दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना मानवता का गुण'
फोटो भवाली, संवाददाता। रामगढ़ डिग्री कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से गुरुवार को ‘मानवता की ओर एक कदम विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अध

भवाली, संवाददाता। रामगढ़ डिग्री कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से गुरुवार को ‘मानवता की ओर एक कदम विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. नागेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मानवता, मनुष्य का एक स्वाभाविक गुण है। हमें समाज में सदैव दूसरों के हित में कार्य करने चाहिए। समाज, राष्ट्र, मनुष्यों एवं मनुष्यता के लिए हम जो भी कर सकते हैं, वह हमें करना चाहिए। प्रो. माया शुक्ला ने कहा कि यदि मनुष्य अपनी कथनी और करनी को एक कर ले, तो निसंदेह मानवता की ओर कई सारे कदम बढ़ेंगे। डॉ. संध्या गढ़कोटी ने कहा कि हमें सदैव दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए, समाज एक दूसरे की मदद से ही चलता है।
नीमा पंत ने कहा कि मनुष्यता प्रत्येक मनुष्य का एक ऐसा गुण है जो उसे पशुओं से अलग बनाता है। मुख्य वक्ता प्रधानाध्यापक हरेश राम ने पीपीटी के माध्यम से यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन, विचार, उद्देश्य और कहानियों के माध्यम से मानवता की ओर एक कदम पर विस्तृत व्याख्यान दिया। संयोजक संचालक डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने कहा कि मानवता का गुण हमें परिवार से ही प्राप्त होता है। यहां खुशी आर्या, चित्रा भंडारी, पायल, उर्मिला, मनीषा, हिमांशु बिष्ट, दीप्ती, कमलेश, कुंदन नाथ गोस्वामी, प्रेम भारती, मयंक, तनुजा, भास्कर, महेंद्र, जयप्रकाश, रश्मि, कोमल, कुमकुम, नेहा, अंजलि, आरती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।