Dhirendra Pratap warns of Satyagraha धीरेंद्र प्रताप ने दी सत्याग्रह की दी चेतावनी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDhirendra Pratap warns of Satyagraha

धीरेंद्र प्रताप ने दी सत्याग्रह की दी चेतावनी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने नैनीडांडा क्षेत्र में आए दिन गुलदार के हमलों पर चिंता जाहिर की है। उन्होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 2 Nov 2020 03:10 PM
share Share
Follow Us on
धीरेंद्र प्रताप ने दी सत्याग्रह की दी चेतावनी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने नैनीडांडा क्षेत्र में आए दिन गुलदार के हमलों पर चिंता जाहिर की है। उन्होने जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर स्थानीय लोगों को नरभक्षी गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। जिले के नैनीडांडा क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। बीती 28 अक्तूबर को नैनीडांडा ब्लॉक के केलधार निवासी एक किसान को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया कि बीती 31 अक्तूबर को गुलदार ने धुमाकोट में खुटिंडा गांव निवासी एक दुकानदार को घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए तब नैनीडांडा स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। नैनीडांडा क्षेत्र में एक के बाद एक गुलदार की घटनाओं पर राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को लेकर डीएम पौड़ी से दूरभाष पर वार्ता की। कहा कि वे खुद भी क्षेत्र के लिए निकल रहे हैं। कहा कि इस मामले में डीएम को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देशित करने को कहा गया गया है। कहा कि यदि क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार को जल्द नहीं पकड़ा जाता तो वे सत्याग्रह के लिए मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।