Domestic Violence and Caste Discrimination Allegations in Pauri Tehsil पत्नी से मारपीट व एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDomestic Violence and Caste Discrimination Allegations in Pauri Tehsil

पत्नी से मारपीट व एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज

पौड़ी के कफोलस्यूं-एक क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, मरोड़ा गांव की एक अनुसूचित जाति की महिला ने जातिसूचक शब्दों से उत्पीड़न का मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 24 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से मारपीट व एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज

तहसील पौड़ी के राजस्व क्षेत्र कफोलस्यूं-एक के नौडियाल गांव की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट, हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर तहसील के मनियारस्यूं पट्टी स्थित मरोड़ा गांव की एक अनुसूचित जाति की महिला ने गांव के ही एक दंपति पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने दोनों मामलों की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम पौड़ी को पत्र भेजा है। वहीं डीएम डा. आशीष चौहान ने दोनों मामलों की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने का आदेश जारी कर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

राजस्व क्षेत्र कफोलस्यूं-एक के नौडियाल गांव की एक महिला ने राजस्व पुलिस को तहरीर में कहा है कि बीते 17 अप्रैल को वह अपने पति के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अगरोड़ा गए थे। जहां से वापस लौटते समय पति ने पैदल रास्ते में किसी बात पर बहस होने पर गाली-गलौज करने के साथ ही लात-घूसों के साथ मारपीट शुरू की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए सिर पर जानलेवा हमला भी किया। राजस्व उपनिरीक्षक कफोलस्यूं-एक गौरव लिंगवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति पर पत्नी से मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी ओर तहसील पौड़ी के मनियारस्यूं पट्टी स्थित मरोड़ा गांव की एक अनुसूचित जाति की महिला ने गांव के ही एक दंपति पर जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस को दी तहरीर में अनुसूचित जाति महिला ने बताया कि बताया कि लंबे समय से गांव का एक दंपत्ति लगातार जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं। राजस्व पुलिस ने इस मामले में उक्त दंपति के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, गाली-गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है। डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने बताया कि उक्त दोनों मामलों की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।