Police Crackdown on Traffic Rule Violators in Pauri District 17 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPolice Crackdown on Traffic Rule Violators in Pauri District

17 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार

पौड़ी जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 17 चालकों को गिरफ्तार किया गया और 171 चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 4 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
17 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार

पौड़ी। जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर के थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को देर शाम तक चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि कोटद्वार में 8, लक्ष्मणझूला में 6, श्रीनगर में 3 वाहन चालकों को मौके पर गिरफ्तार चालकों के वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही जिले में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 171 चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।