दुराल गांव में पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
दुराल बूंगा के ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन तो लगे हैं, लेकिन पानी का टैंक नहीं बनाया गया है। इससे ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।...

कल्जीखाल ब्लाक के दुराल बूंगा के ग्रामीण पीने के लिए पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन तो लग हैं, लेकिन संबंधित द्वारा पानी का टैंक नहीं बनाया गया है। जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए प्राकृतिक स्त्रोतों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गांव के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है। गुरुवार को दुराल गांव के ग्रामीणों ने डीएम पौड़ी आशीष चौहान को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीण दिलबर सिंह, नरेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, दीपक असवाल आदि ने कहना है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत 35 कनेक्शन पानी के लगाए गए हैं। लेकिन आज तक नलों में पानी नही आया है। जिस वजह से लोगों को गांव से एक किमी दूर दूसरे गांव से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताया कि योजना के तहत गांव में पानी टैंक बनाया जाना था लेकिन अभी टैंक का निर्माण कार्य नहीं किया गया, जिस वजह से पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने डीएम से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में बीना देवी, लीला देवी, रामेश्वरी देवी, नरेंद्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।