Water Crisis Management District Prepares Roadmap for Summer Water Supply पेयजल किल्लत वाले इलाकों में टैंकरों से दिया जाए पानी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsWater Crisis Management District Prepares Roadmap for Summer Water Supply

पेयजल किल्लत वाले इलाकों में टैंकरों से दिया जाए पानी

गर्मियों में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए जिले में रोड मैप तैयार किया गया है। डीएम और सीडीओ ने जल विभाग के अधिकारियों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 289 गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 8 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल किल्लत वाले इलाकों में टैंकरों से दिया जाए पानी

गर्मियों के दस्तक देते ही पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए जिले में रोड मैप तैयार हो गया है। गर्मियों में पेयजल की समस्या वाले इलाकों में प्रभारी डीएम एवं सीडीओ गिरीश गुणवंत ने पेयजल महकमे के अफसरों को तैयारी पूरी करने को कहा है। मंगलवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने पेयजल महकमे के अफसरों से कहा कि जिन इलाकों में पेयजल की समस्या अधिक है वहां टैंकरों से आपूर्ति की जाए। जल संस्थान और जल निगम के अफसरों को पिछले साल हुई बैठक की अनुपालन आख्या दो दिन के भीतर देने के लिए भी कहा गया। संभावित पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों के चिन्हित 289 गांवों में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी उन्होंने तलब की। बैठक में जल संस्थान और पेयजल विभाग के अफसरों ने बताया कि 289 गांवों में से 264 गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था सुचारु की गई है। चार गांवों में अन्य विभागीय योजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है। 19 गांवों में जेजेएम के तहत पाइप लाइन का काम किया जा रहा है और फिलहाल इनमें पुरानी पेयजल योजनाओं से पानी दिया जा रहा है। प्रभारी डीएम ने कहा कि चिन्हित गांवों में पेयजल की समस्या सामने आती है तो, टैंकरों के जरिए उपभोक्ताओं को पानी उपलब्ध कराया जाए। निर्देश दिए कि जिन गांवों में पेयजल संबंधित शिकायत आती है, वहां तत्काल समाधान हो। साथ ही जिन डिवीजनों के पास पानी के टैंकरों की कमी है, वहां निजी टैंकरों के लिए समय से अनुबंधित कर लिया जाए। पेयजल किल्लत की शिकायतों को दूर करने के लिए बने कंट्रोल रूम में जो भी शिकायतें दर्ज हैं, उनको भी प्राथमिकता से लिया जाए। सभी बीडीओ को भी कहा कि वे अपने स्तर पर भी पेयजल किल्लत वाले गांवों की जानकारी देते रहें, ताकि संबंधित विभाग किल्लत को दूर करने के लिए कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि जेजेएम में जो भी काम अभी चल रहे है उन्हें जल्दी पूरा किया जाए। बैठक में अफसरों ने बताया कि 2575 में से 2541 योजनाओं का काम पूरा किया गया है। 34 काम चल रहे हैं। इसके अलावा सभी 110723 पेयजल कनेक्शनों का भी काम पूरा हो गया है।

बैठक में एसई जल निगम मो. मीशम, एसडीओ फॉरेस्ट आयशा बिष्ट, ईई जल संस्थान एसके रॉय, पीडी स्वजल दीपक रावत, ईई जल निगम रवि दत्त सहित अन्य अफसर वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।