मल्लिकार्जुन स्कूल में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
मल्लिकार्जुन स्कूल में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस मल्लिकार्जुन स्कूल में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस पिथौरागढ़। मल्लिकार्जुन स्कूल के स्थापना के

पिथौरागढ़। मल्लिकार्जुन स्कूल के स्थापना के 23 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री डॉ. जीवन सिंह तितियाल और भास्कर भट्ट ने किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. तितियाल ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करना जरूरी है। तितियाल ने अपने जीवन के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। इससे पूर्व प्रबंधक हरीश जोशी, प्रबंधिका रचना जोशी, रुद्राक्ष जोशी ने डॉ. तितियाल को शॉल और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और मेधावी छात्र-छात्राओं को जोशी ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य दीप्ति भट्ट ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। चीफ एकेडमिक कोर्डिनेटर अनीता कुंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
ये रहे मौजूद
दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, मेयर नगर निगम कल्पना देवलाल, पद्म श्री बसंती देवी, पूर्व जिपं अध्यक्ष वीरेन्द्र बोहरा, ऋषभ, मृदुल, पूरन भट्ट, किशोर पंत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।