हथुआ के मिर्जापुर में वज्रपात से बच्चे की मौत
अपनी मां के साथ गेहूं की फसल देखने गया था चंवर मेंशव को घर लाया गया। सीओ राजनारायण रजा,राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार,मुखिया मदन लाल सिंह, बीडीसी कमलेश

अपनी मां के साथ गेहूं की फसल देखने गया था चंवर में सात वर्षीय बच्चे की मौत से परिजनों में मची चीखपुकार हथुआ,एक संवाददाता। थाने के मिर्जापुर गांव में गुरुवार को अपनी मां के साथ गेहूं की फसल देखने गए एक बच्चे की वज्रपात से मौत हो गई। मृतक धर्मेन्द्र राम का सात वर्षीय पुत्र रितिक कुमार रंजन था। परिजनों के अनुसार तेज आंधी एवं बारिश के बीच गेहूं की फसल देखने वह अपनी मां के साथ गांव के चंवर में गया था। इस दौरान वज्रपात से होने से चंवर में ही उसकी मौत हो गई। बारिश थमने के बाद उसके शव को घर लाया गया। सीओ राजनारायण रजा,राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार,मुखिया मदन लाल सिंह, बीडीसी कमलेश गुप्ता ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। धर्मेन्द्र राम के चार संतानों में मृतक तीसरा था। उसकी मौत के बाद मां सोनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।