Seven-Year-Old Boy Dies Due to Lightning Strike While Inspecting Wheat Crop हथुआ के मिर्जापुर में वज्रपात से बच्चे की मौत, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSeven-Year-Old Boy Dies Due to Lightning Strike While Inspecting Wheat Crop

हथुआ के मिर्जापुर में वज्रपात से बच्चे की मौत

अपनी मां के साथ गेहूं की फसल देखने गया था चंवर मेंशव को घर लाया गया। सीओ राजनारायण रजा,राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार,मुखिया मदन लाल सिंह, बीडीसी कमलेश

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 10 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
हथुआ के मिर्जापुर में वज्रपात से बच्चे की मौत

अपनी मां के साथ गेहूं की फसल देखने गया था चंवर में सात वर्षीय बच्चे की मौत से परिजनों में मची चीखपुकार हथुआ,एक संवाददाता। थाने के मिर्जापुर गांव में गुरुवार को अपनी मां के साथ गेहूं की फसल देखने गए एक बच्चे की वज्रपात से मौत हो गई। मृतक धर्मेन्द्र राम का सात वर्षीय पुत्र रितिक कुमार रंजन था। परिजनों के अनुसार तेज आंधी एवं बारिश के बीच गेहूं की फसल देखने वह अपनी मां के साथ गांव के चंवर में गया था। इस दौरान वज्रपात से होने से चंवर में ही उसकी मौत हो गई। बारिश थमने के बाद उसके शव को घर लाया गया। सीओ राजनारायण रजा,राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार,मुखिया मदन लाल सिंह, बीडीसी कमलेश गुप्ता ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। धर्मेन्द्र राम के चार संतानों में मृतक तीसरा था। उसकी मौत के बाद मां सोनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।