होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक सैमुअल हैनिमैन की जयंती मनायी गयी
असरगंज में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में 270वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर चिकित्सकों ने डॉ हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को सराहा। वक्ताओं ने...

असरगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में उनके आवास पर होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की 270 वीं जयंती मनायी गयी। चिकित्सक डॉ सुधीर रंजन सिंह, डॉ एसपी शर्मा, डॉ. शिवकुमार पूर्वे, डॉ संजय उपाध्याय, डॉ सुधांशु उपाध्याय, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ राकेश कुमार एवं डॉ मनोरंजन कुमार सिंह ने डॉक्टर हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण किया। संचालन डॉ राकेश कुमार ने किया। वक्ताओं ने सैमुअल हैनीमैन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को सुगम, सुलभ एवं सस्ती चिकित्सा पद्धति बताया। इस मौके पर डॉ संजय उपाध्याय, डॉ सुधांशु उपाध्याय, डॉ राज कुमारी, बेबी देवी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।