दो मंजिला घर से दो एंड्रॉयड मोबाइल की चोरी
मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में में चोरों का दुस्साहस चरम पर है। ताजा घटना में, कृष्णा नगर रोड नंबर 2 स्थित एक दो मंजिला घर से चोरों ने छत पर चढ़क

दो मंजिला घर से दो एंड्रॉयड मोबाइल की चोरी मिहिजाम,प्रतिनिधि।
थाना क्षेत्र में में चोरों का दुस्साहस चरम पर है। ताजा घटना में, कृष्णा नगर रोड नंबर 2 स्थित एक दो मंजिला घर से चोरों ने छत पर चढ़कर दो एंड्राइड मोबाइल फोन चुरा लिए। यह घटना बुधवार देर रात की है। जब घर के मालिक सो रहे थे। घटना के शिकार हुए गृह स्वामी पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि वे रात करीब 11 बजे सोने चले गए थे, जिसके बाद ही यह घटना घटी। सुबह उठने पर उन्हें मोबाइल फोन गायब मिले, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। हम रात में सो गए थे और हमें चोरी का पता सुबह चला। चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और मोबाइल फोन चुरा लिए। इस घटना ने मिहिजाम में कानून व्यवस्था की पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में रात में पुलिस गश्त की कमी है। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने और चोरी गए मोबाइल फोन बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।