बाइक की टक्कर में युवक रूप से गंभीर घायल
Bijnor News - बाइक की टक्कर से युवक गंभीर घायल हो गया। अनवार हुसैन ने मुकदमा दर्ज कराया है। गफ्फार हुसैन ने तेजी से बाइक चलाते हुए सालार को टक्कर मारी, जिसके कारण वह नाले में गिर गया और उसे सिर में गंभीर चोटें आई...

बाइक की टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का जॉली ग्रांट देहरादून में उपचार चल रहा है। अनवार हुसैन पुत्र आफाक हुसैन निवासी मोहल्ला पटवारियान थाना स्योहारा ने मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि थाना नूरपुर के पूरनपुर नगला निवासी गफ्फार हुसैन पुत्र सद्दीक ने उसके पुत्र सालार जो ग्राम विरामपुर में पूर्व प्रधान इसरार के मकान के पास अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। गफ्फार बाइक लेकर तेजी से उधर से गुजरा और सालार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका पुत्र नाले में जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं। पहले उसे धामपुर के चिकित्सालय में दिखाया गया, परंतु गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जॉली ग्रांट देहरादून रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।