मुंविवि ने अबतक 69097 विद्यार्थियों का एबीसी आईडी किया अपलोड
मुंगेर विश्वविद्यालय ने 69,097 विद्यार्थियों का आईडी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर बनाया है। इनमें से 48,524 विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र अपलोड किए गए हैं। खासकर स्नातक के 2023-27 सत्र के 37,750...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अबतक अपने पूर्ववर्ती तथा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नामांकित विद्यार्थियों में से कुल 69097 विद्यार्थियों का आईडी एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट पर बनाया है। इसमें से विभिन्न शैक्षणिक सत्रों के 48524 विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र भी इस पर अपलोड कर दिया गया है। खासकर सीबीसीएस कोर्स के तहत संचालित स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2023-27 के 37750 विद्यार्थियों के सेमेस्टर -1 तथा 2 का अंकपत्र एबीसी आईडी पर अपलोड कर दिया गया है। जानकारी देते हुए मुंविवि के नोडल अधिकारी डा. सूरज कोनार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व के विभिन्न शैक्षणिक सत्र सहित चालू शैक्षणिक सत्र में नामांकित कुल 69097 विद्यार्थियों का एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट आईडी बनाया है।
इसमें स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2018-21, 2019-22 और 2020-23 तथा स्नातकोत्तर के शैक्षणिक सत्र 2018-20, 2019-21 तथा 2020-22 में नामांकित विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र इस पर अपलोड कर दिया है। विभागीय निर्देशानुसार एबीसी आईडी पर क्रेडिट के अनुसार सीबीसीएस कोर्स के विभिन्न शैक्षणिक सत्रों का अंकपत्र प्रमुखता से अपलोड किया जाना है। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस कोर्स के तहत संचालित स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2023-27 में नामांकित 37750 विद्यार्थियों के सेमेस्टर -1 तथा 2 का अंकपत्र अपलोड कर दिया है। इसमें से 35533 विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र उनके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है। नोडल अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च को मुंविवि के दूसरे दीक्षा समारोह में स्नातक शैक्षणिक सत्र 2021-24 तथा पीजी के शैक्षणिक सत्र 2021-23 और सत्र 2022-24 के विद्यार्थी शामिल हुए थे। इन सभी विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र भी इस पर अपलोड किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।