आरती ने नेट जेआरएफ परीक्षा पास की
बेरीनाग लोहाथल की आरती कार्की ने भूगोल विषय से नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आरती ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लोहाथल स्कूल से ली और इसके बाद जीआईसी अस्कोट और जीआईसी कर्कीनगर...

बेरीनाग लोहाथल की रहने वाली आरती कार्की ने भूगोल विषय से नेट जेआरएफ परीक्षा पास की है। आरती ने बताया कि उन्हें 99.91फीसदी अंक मिले हैं। उनकी इस उपलब्ध से क्षेत्र में खुशी व्याप्त है। आरती ने लोहाथल स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद जीआईसी अस्कोट और जीआईसी कर्कीनगर से इंटर की शिक्षा हासिल की। एलएसएम कैंपस से पीजी करने के बाद आरती ने दो बार नेट व सेट की परीक्षा पास की। वर्तमान में वह पीएचडी कर रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रताप सिंह कार्की, माता शांति देवी, गुरुजन डॉ. पुष्पा पंत, डॉ. रितिका विश्नोई, डॉ. तनुजा पोखरिया को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।