कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी
पिथौरागढ़ में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) से जुड़े कर्मचारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनकी...

पिथौरागढ़। नगर में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) से जुड़े कर्मचारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतारना आतंकवाद की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। कहा कि इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की संग्ठन कड़े शब्दों में निंदा करता है। कर्मचारियों ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है। यहां जिला सचिव मोहित बिष्ट, कुमाऊं मंडल के मुख्य संरक्षक प्रवीण रावल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।