खाते 83 हजार उड़ाने का आरोपी साइबर ठग पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
- धारचूला के पदम को गूगल पर जानकारी एकत्र करना पड़ा भारी - धारचूला के पदम को गूगल पर जानकारी एकत्र करना पड़ा भारी - अभियुक्त पर 20 हजार रूपये का ईन

पिथौरागढ़, संवाददाता। गूगल से जानकारी एकत्र कर समस्या का समाधान ढूंढने में साइबर ठग के चंगुल में फंसे सीमांत के एक व्यक्ति के खाते से 83 हजार 709 रुपये निकाल लिए गए। मामले में दो वर्ष पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक 6 फरवरी 2023 को हाट धारचूला निवासी पदम सिंह ने साइबर सेल पिथौरागढ़ में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि गूगल सर्च इंजन पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए उन्होंने एक साइट खंगाली। साइट पर एक व्यक्ति का नंबर मिला। व्यक्ति से जानकारी लेने के दौरान उसने उनकी निजी जानकारी भी हासिल कर ली। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से 83 हजार 709 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने जांच के बाद मामले में आरोपी सुकुरकट्टी निवासी मजिदुल अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/120 बी और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अदालत से बार-बार सम्मन जारी होने के बावजूद आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस व एसओजी टीम ने साइबर ठगी के आरोपी को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, विरेंद्र यादव, हेम चंद्र सिंह, संतोष आदि शामिल रहे।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।