अग्निशमन सेवा सप्ताह पर शहीदों को श्रद्धांजलि
पिथौरागढ़ में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। पुलिस लाइन में शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। 20 अप्रैल तक चलने वाले इस सप्ताह में आग से बचाव के टिप्स दिए जाएंगे। अग्निशमन दिवस की स्मृति...
पिथौरागढ़। सीमांत में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। पुलिस लाइन में अग्निशमन कार्य के दौरान शहीद हुए फायर कर्मियों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। आगामी 20 अप्रैल तक चलने वाले सेवा सप्ताह में लोगों को आग से बचाव के टिप्स बताए जाएंगे। नगर के पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन ने किया। प्रभारी अधिकारी किशन ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिस में रुई की गांठे, विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे। जिसमें अचानक आग लगने पर 66 दमकल कर्मी आग बुझाने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें,राष्ट्रीय निर्माण में योगदान करें थीम के तहत जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।