नगर क्षेत्र के लोगों को भी जल जीवन मिशन का मिले लाभ
टीम एक कोशिश ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र में पानी की उपलब्धता के लिए ज्ञापन भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1 रुपए और शहरी क्षेत्रों में 100 रुपए का जल संयोजन...

टीम एक कोशिश ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत नगर क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि पानी के संयोजन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 1 रुपए व शहरी क्षेत्र में 100 रुपए जल संयोजन दिया जाना चाहिए। नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कहा है कि साली खेत पंपिंग पेयजल योजना से नगरपालिका में अनेक वार्ड व कस्बे में संयोजन नहीं दिए जा रहे हैं। जहां संयोजन दिए जा रहे हैं। वहां 15 हजार से 25 हजार रूपए का संयोजन शुल्क लिया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में भूपेश पंत, गिरीश पंत, भगवती पंत, हितेश खाती, युवराज सिंह, दीपक बोरा, प्यारे लाल शाह, जगदीश सिंह बोरा, किशन भंडारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।