12 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट के जरिए मिली नौकरी
ओआईएमटी में नोवा नेक्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट शिविर में 12 छात्रों का चयन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्रों का इंटरव्यू लिया गया, जिसमें कई छात्रों ने सफलता हासिल की।...

ओआईएमटी में मंगलवार को नोवा नेक्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट शिविर में विभिन्न पदों पर 12 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नोवा नेक्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञों द्वारा संस्थान के छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। ओआईएमटी के निदेशक डा. प्रवीण राठी ने बताया कि संस्थान के 12 होनहार छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी नोवा नेक्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। कहा कि बीसीए से आदित्य और ऋषुभ को यूआई यूएक्स डिजाइन की भूमिका में चयनित किया गया है। वहीं आईटी सेल्स के लिए बीसीए के हर्ष, अंजलि, महेश, सिद्धार्थ और शिवांशु तथा बीएससी आईटी की सलोनी, स्वाति, अमन और दीपिका का चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त बीएससी आईटी के नवीन और बीबीए के उत्कर्ष को बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की भूमिका के लिए चुना गया है। कहा कि यह सफलता ओआईएमटी को प्रौद्योगिकी और प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करती है। उन्होंने सभी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।