350 Register for Free Cataract Surgery Camp at Parmarth Niketan 90 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh News350 Register for Free Cataract Surgery Camp at Parmarth Niketan

90 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया

परमार्थ निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र जांच शिविर में 350 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर में 90 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 9 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
90 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया

परमार्थ निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र जांच शिविर में बुधवार को 350 लोगों ने पंजीकरण करवा कर चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। शिविर में 90 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन भी किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन में प्रतिवर्ष मोतियाबिंद आपरेशन और नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम से हजारों लोगों को दृष्टि प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शिविर में 350 लोगों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें से 90 से अधिक लोगों में मोतियाबिंद की समस्या मिली, जिनके ऑपरेशन निशुल्क किए गए और उन्हें चश्मे भी वितरित किए गए हैं। मौके पर मुम्बई से आये डॉ. परेश मुस्तफा अहमदी, डॉ. स्मिता कृष्णमूर्ति, डॉ. राजश्री सालुंखे, राजश्री शैलेश, भूवनेश्वरी, गुरु प्रसाद, प्रेमराज, डॉ. एसपी मिश्रा, डॉ. आशीष आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।