Automated Driving Test Track Launched in Rishikesh for License Applicants अब ट्रैक पर होगी ड्राइिवंग लाइसेंस को परीक्षा, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAutomated Driving Test Track Launched in Rishikesh for License Applicants

अब ट्रैक पर होगी ड्राइिवंग लाइसेंस को परीक्षा

ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को ट्रैक पर टेस्ट देना होगा। सेंसर मशीन से परीक्षा में पास या फेल होना तय होगा। यह ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक अब पूरी तरह तैयार है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 22 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
अब ट्रैक पर होगी ड्राइिवंग लाइसेंस को परीक्षा

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब आवेदकों को ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में ट्रैक पर ही टेस्ट देना होगा। उन्हें ड्राइविंग की कड़ी परीक्षा में सेंसर मशीन से भी होकर गुजरना होगा। ड्राइविंग प्रदर्शन में पास या फिर फेल होने में इस तकनीक की अहम भूमिका होगी। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय में वर्ष 2022 में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण शुरू किया था, जो कि अब बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसमें निजी व्हीकल कंपनी के माध्यम से सेंसर का काम भी पूरा कर लिया गया है। इस ट्रैक का लोकार्पण बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली कर सकते हैं। लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में संभागीय परिवहन विभाग का यह ट्रैक काफी अहम साबित होगा। इसमें आवेदन की छोटी से भी गलती को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। अभीतक यह सुविधा देहरादून जिले में झाझरा में थी, लेकिन अब ऋषिकेश में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा लाइसेंस आवेदकों को उपलब्ध होगी। एआरटीओ रावत सिंह ने बताया कि काशीपुर में एक कार्यक्रम बुधवार को प्रस्तावित है, जिसमें इस ट्रैक का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री ऑनलाइन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।