मनसा देवी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा लगे
अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने मुख्यमंत्री से हरिद्वार बाईपास मार्ग पर संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा लगाने की मांग की है। महासंघ ने ज्ञापन भेजकर बताया कि ऋषिकेश में गुरु रविदास की कोई...

अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी रेलवे फाटक के पास संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा लगाने की गुहार लगाई है। गुरुवार को महासंघ ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को तहसील के माध्यम से सीएम को भेजे गये ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि ऋषिकेश देश-विदेश में आध्यात्मिक नगरी के रूप में विख्यात है। यहां दूर-दूर से लाखों सैलानी आते हैं। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार भी है, लेकिन ऋषिकेश में संत शिरोमणि गुरु रविदास की कोई प्रतिमा स्थापित नहीं है और ना ही कोई मंदिर है। उत्तराखंड सरकार से मनसा देवी रेलवे फाटक के समीप प्रतिमा लगाने की मांग की गई। ज्ञापन भेजने वालों में महासंघ अध्यक्ष पंकज जाटव, महासचिव सुभाष जाटव, संरक्षक प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष रजत कलरा, मीडिया प्रभारी राजकुमार राज, राधेश्याम, प्रदीप जाटव,बाबूराम,अशोक जाटव, इंदर सिंह, वेदपाल नागी, भोलाराम,जसकरण यादव, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।