छात्र-छात्राओं ने धरती को संवारे का लिया संकल्प
तीर्थनगरी ऋषिकेश में मंगलवार को पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्यों ने बताया कि धरती की सुरक्षा...
तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने ऋषिकेश में धरती को संवारने का संकल्प भी लिया। मंगलवार को ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य एसएस भण्डारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें मिलकर कार्य करना है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बनाए रखने के संदेशों से युक्त सामूहिक गीत और विभिन्न मॉडल, पेंटिग्स के जरिए विद्यार्थियों का जागरूक करने का प्रयास किया। आवास-विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, विद्या भारती प्रांत सेवा प्रमुख पुरुषोतम बिजल्वान, जिला पर्यावरण कचरा प्रबंधन प्रमुख हेमंत गुप्ता ने किया। पुरुषोत्तम बिजल्वान ने कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हम सभी को अपनी तरफ से योगदान देना चाहिए। हेमंत गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखकर ही आने वाली पीढ़ी को खुशहाल जीवन दिया जा सकता है। हमें इको ब्रिक्स का प्रयोग करके प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि धरती मां है, इसका अपनाम नहीं करना चाहिए। इस दौरान हेमंत गुप्ता और पुरुषोतम बिजल्वान को सम्मानित किया गया। मौके पर रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यकम संचालन में वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, नंद किशोर भट्ट, नरेन्द्र खुराना, सतीश चौहान, वीरेंद्र कंसवाल, राजेश शर्मा, कर्णपाल बिष्ट, नेहा, संगीता जोशी, दिनेश पांडेय, रश्मि गुसाईं, मनोरमा शर्मा, आकांक्षा, मोनिका, राजकुमार यादव, राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।