Food Safety Officials Inspect Hotels for Char Dham Yatra Compliance होटल-ढाबों में चस्पा करें रेट लिस्ट , Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFood Safety Officials Inspect Hotels for Char Dham Yatra Compliance

होटल-ढाबों में चस्पा करें रेट लिस्ट

चारधाम यात्रा के तहत खाद्य सुरक्षा और बाटमाप विभाग की हरकत में है। विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड व आसपास संचालि

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 22 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
होटल-ढाबों में चस्पा करें रेट लिस्ट

चारधाम यात्रा के तहत खाद्य सुरक्षा और बाटमाप विभाग की हरकत में है। विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड और आसपास संचालित होटल-ढाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्हें तीर्थयात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए भी कहा गया। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह और बाटमाप निरीक्षक जगदीश उनियाल ट्रांजिट कंपाउंड पहुंचे। यहां परिसर में संचालित होटल-ढाबों संचालकों से उन्होंने बातचीत की। निरीक्षण कर प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। कंपाउंड के संपर्क मार्ग किनारे चले रहे होटल में भी वह पहुंचे। यहां खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने और पैक सामानों को एमआरपी पर ही विक्रय करने के लिए भी कहा। बोले, चारधाम दर्शन के लिए ज्यादातर यात्री ऋषिकेश से ही यात्रा का शुभारंभ करते हैं। यहीं चारधाम पंजीकरण केंद्र में वह रजिस्ट्रेशन के लिए भी पहुंचते हैं। भोजन व खरीदारी को पहुंचने वाले यात्रियों के बेहतर बर्ताव होगा, तो वह अच्छा संदेश लेकर लौटेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह शुरूआती निरीक्षण था, जिसमें संचालकों को जागरूक किया गया है। यात्राकाल में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा, जिसमें निर्धारित नियमों का उल्लंघन मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।