गंगानगर में लो वोल्टेज की समस्या होगी दूर
गंगानगर में लंबे समय से क्षेत्रवासी लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। अब यहां 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। यूपीसीएल की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया और जगह चिन्हित की। नया ट्रांसफार्मर लगाने...

गंगानगर में लंबे समय से क्षेत्रवासी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। अब यहां जल्द ही 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाना है, जिसके लिए विभागीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। रविवार को यूपीसीएल की टीम ने गंगानगर क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया। पार्षद संध्या बिष्ट गोयल के प्रतिनिधि समाजसेवी एकांत गोयल ने बताया कि बीते कई वर्षों से क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। गर्मी के समय यह समस्या अधिक बढ़ जाती है। क्षेत्र में 63 केवी के ट्रांसफार्मर लगे हैं, लेकिन अब यहां 250 केवी के ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। जिसके लिए यूपीसीएल की टीम ने निरीक्षण कर जगह चिन्हित की है। नया ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।