Jain Community Protests Against BMC Demolition of Temple in Mumbai मुम्बई में श्रीदिगम्बर जैन मंदिर ध्वस्त करने से जैन समाज खफा, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsJain Community Protests Against BMC Demolition of Temple in Mumbai

मुम्बई में श्रीदिगम्बर जैन मंदिर ध्वस्त करने से जैन समाज खफा

16 अप्रैल को मुम्बई के विले पार्ले में बीएमसी द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर को ध्वस्त करने से जैन समाज में नाराजगी है। जैन समाज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रशासन की निंदा की। मंदिर में पूजा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 24 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
मुम्बई में श्रीदिगम्बर जैन मंदिर ध्वस्त करने से जैन समाज खफा

मुम्बई के विले पार्ले में बीते 16 अप्रैल को बीएमसी द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर तोड़े जाने से जैन समाज नाराज है। गुरुवार को श्री दिगम्बर जैन समाज ऋषिकेश ने एसडीएम ऋषिकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जैन समाज ने बीएमसी प्रशासन के कार्रवाही की निंदा की है। गुरुवार को श्री दिगम्बर जैन समाज के लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम ऋषिकेश के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। बताया कि बीते 16 अप्रैल को मुम्बई विले पार्ले में बीएमसी प्रशासन ने जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तब की गई, जब मंदिर में पूजन हो रहा था। मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं और पवित्र शास्त्रों को भी बाहर सड़क पर रख दिया गया। इस घटना से जैन समाज सकते में है। जैन समाज बीएमसी प्रशासन की निंदा करता है। चेताया कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो जैन समाज आंदोलन के लिये बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, मंत्री अरविंद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष राकेश जैन, महेन्द्र जैन, श्रवण जैन, प्रदीप जैन, संजीव जैन,सुरेश जैन, अशोक जैन, नवीन जैन, राजेन्द्र जैन, सुभाष जैन,अतुल जैन, महेश जैन,मपीष जैन,अंकुर जैन शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।