पवन गोदियाल के भजनों पर लोग जमकर नाचे
श्री श्याम मित्र मंडल ने ऋषिकेश में गंगातट पर खाटू श्याम का तृतीय वार्षिक एवं फाल्गुन महोत्सव मनाया। प्रसिद्ध भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी, जबकि भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला ने भक्तों को झूमने पर...

श्री श्याम मित्र मंडल ऋषिकेश ने गुरुवार को गंगातट पर खाटू श्याम का तृतीय वार्षिक एवं फाल्गुन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रसिद्ध भजन गायक पवन गोदियाल, आयुष सोमानी और निशा अरोड़ा के साथ अंबाला के करन म्यूजिकल ग्रुप ने बाबा के भजनों की अमृत वर्षा की। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला ने भक्तों को झूमने-नाचने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बाबा का आलोकिक श्रंगार, निरंतर इत्र वर्षा,फूलों की होली, छप्पन भोग एवं महाआरती आकर्षण का केंद्र रहे। गुरुवार शाम गंगातट पर खाटू श्याम का वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुये। देर शाम आरंभ भजन संध्या देर रात तक चली, जिसमें जयपुर, काशीपुर और उत्तराखंड के भजन गायकों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण रासलीला एवं फूलों की की होली लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। मंच संचालन अंकित कुमार ने किया। जबकि बाबा का सुन्दर ऋंगार राजस्थान के श्याम जोशी और भव्य दरबार ऋषिकेश से हरेंद्र सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिनय गुप्ता, आकाश गोयल, पवन गोयल, हिमांशु कुमार, सुन्दर वाधवा, मनीष जैन, मनोज शर्मा, वैभव गर्ग, पुनीत गुप्ता, आदित्य गांधी, राहुल गुप्ता, दिनेश शर्मा, आलेंद्र सिंह, प्रशांत शर्मा, अखिलेश सिंघल, खेम चंद, मुकेश मित्तल, रवि कुमार, दीपू क्षेत्री,अनुराग जोशी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।