Outrage in Rishikesh Over Pahalgam Terror Attack Protests Demand Action Against Pakistan पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा,पुतला फूंका, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsOutrage in Rishikesh Over Pahalgam Terror Attack Protests Demand Action Against Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा,पुतला फूंका

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ऋषिकेश के लोगों में आक्रोश है। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। श्रद्धांजलि सभा में मारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 24 April 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा,पुतला फूंका

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऋषिकेश के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पाक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला भी दहन किया। केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग भी की। गुरुवार को कोयलग्रांट चौक ऋषिकेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि पाकिस्तान इस तरह की हरकतें करके आतंकवाद को बढ़ावा देता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। मौके पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह,भाजपा मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, दीपक बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक शर्मा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री शरद तोमर,अनिरुद्ध शर्मा, हर्ष पाल, रुचि जैन, हिमानी कौशिक, निवेदिता सरकार, अभिषेक रावत,आयुष चौधरी,युवराज, तेजपाल जाटव, प्रियांशु भट्ट, सावन पाल मौजूद रहे।

--------

पाक को मिले करारा जवाब:कांग्रेस

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि पहली बार देखने में आया है कि पर्यटकों के धर्म पूछ कर उनको मारा गया। यह सरकार की सीमा सुरक्षा बॉर्डर पर भारी चूक है। सरकार को पाकिस्तान पर कमर तोड़ कार्रवाई करनी चाहिए। पीसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला और मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में जो घटना हुई बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर राकेश सिंह, अरविंद जैन, राकेश अग्रवाल, विजयपाल रावत, सहदेव राठौर, भगवती सेमवाल, ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, सूरत कोहली, कमलेश शर्मा, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, विक्रमजीत सिंह, नटवर श्याम, मनीष जाटव, सुमित चौहान, गौरव यादव गोल्डी, अमित आदि उपस्थित थे।

शोकसभा में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश। परमार्थ विद्या मन्दिर, चन्द्रेश्वरनगर में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, समाजसेवी दिनेश शाहरा, मीरा शाहरा आदि मौजूद रहे।

आतंकियों को मिले कड़ी सजा

ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला ने शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। संगठन ने केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शोकसभा में संगठन के अध्यक्ष शूरवीरसिंह चौहान,संरक्षक खुशहाल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, हृदय राम सेमवाल,देवेन्द्र दत्त जोशी उपस्थित थे।

पार्षदों ने निकाला कैंडल मार्च

ऋषिकेश। नगर निगम के पार्षदों ने आतंकी हमले के विरोध में त्रिवेणीघाट पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद माधवी गुप्ता ने कहा कि हमें भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है कि वह इस घटना के खिलाफ आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। पार्षद रीना शर्मा ने कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं प्रत्येक भारतवासी पर हुआ है। जिससे पूरे भारतवर्ष में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया है। कैंडल जुलूस में पार्षद अजय दास, एमएन ढौडियाल,राजपाल ठाकुर,आशु अरोड़ा, रुपेश कुमार गुप्ता, सोनू कौशिक, दिगंबर नौटियाल, इन्द्रावती,शुभम प्रसाद, ज्योति पाण्डेय, शशि मिश्र, उषा मंडल,निहारिका, हिमांशु भाटी, हृदेश अग्रवाल, गौरव कुमार, चंदन बिस्वास, मुकेश, आशा शुक्ला, सुधा, त्रिवेनी, भावना गुप्ता आदि सभी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।