Review of 18 Crore Infrastructure Fund for Rishikesh Municipal Corporation by Former Minister शहर में सड़कों की गुणवत्ता का ध्यान रखें : अग्रवाल, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsReview of 18 Crore Infrastructure Fund for Rishikesh Municipal Corporation by Former Minister

शहर में सड़कों की गुणवत्ता का ध्यान रखें : अग्रवाल

पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने अवस्थापना निधि की समीक्षा की शहर में सड़कों की गुणवत्ता का ध्यान रखे:प्रेमचंद अग्रवाल शहर में सड़कों की गुणवत्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 7 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
शहर में सड़कों की गुणवत्ता का ध्यान रखें : अग्रवाल

क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के लिए स्वीकृत 18 करोड़ रुपये की अवस्थापना निधि की समीक्षा की। इस अवसर पर चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न होने तथा विकास कार्य अवरुद्ध न होने के लिए निर्देशित किया। सोमवार शाम बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री अग्रवाल ने बैठक की। अग्रवाल ने कहा पूर्व में शहरी विकास मंत्री रहने के दौरान उन्होंने 18 करोड़ की अवस्थापना निधि नगर निगम ऋषिकेश में विभिन्न विकास कार्यों के लिये स्वीकृत की थी। जिस पर नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने बताया कि दो करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं, जबकि शेष निर्माण कार्य होना बाकी है। मंत्री ने कहा कि शेष अवस्थापना निधि से कार्य जल्द कराएं जाएं। उन्होंने सड़कों के निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर जोर देते हुए निर्देशित किया। कहा कि चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही हैं, तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करें। कहा कि नगर के विकास में किसी प्रकार कमी न हो। इसका ख्याल रखा जाएं। विकास कार्यों के लिये किसी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर मेयर शंभु पासवान, नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, एसएनए रमेश रावत, ताजेन्द्र नेगी,भानूप्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।