Rishikesh DM Savin Bansal Discusses Dengue Prevention with ASHA Workers ऋषिकेश में आशा वर्करों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRishikesh DM Savin Bansal Discusses Dengue Prevention with ASHA Workers

ऋषिकेश में आशा वर्करों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

ऋषिकेश में डेंगू की रोकथाम के लिए डीएम सविन बसंल ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने हर आशा को 1,500 रुपये का भुगतान करने और 1,555 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया। उन्होंने आशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 24 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
ऋषिकेश में आशा वर्करों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

ऋषिकेश में डेंगू की रोकथाम के लिए डीएम सविन बसंल ने गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने देहरादून की तर्ज पर ऋषिकेश नगर निगम को भी हर आशा को जनजागरूकता और सर्वे कार्यों की एवज में 1,500 रुपये का भुगतान करने के निर्देश दिए। कहा कि डेंगू से लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1,555 रुपये भी दिए जाएंगे। चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित बैठक में डीएम सविन बंसल शामिल हुए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं का सुना। कहा कि डेंगू-मलेरिया की रोकथाम में आशा कार्यकर्ता फ्रंट लाइन वर्कर हैं। जनसुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य में उन्हें प्रोत्साहित करना प्रशासन का काम है। कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वे कार्यों में आशा अभी से जुट जाएं, जिससे गर्मी के सीजन में डेंगू का प्रकोप को रोकने में मदद हासिल हो। यह भरोसा भी दिया कि जिला स्तर पर उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने यह भी कहा कि सर्वे अभियान के दौरान किसी भी आशा कार्यकर्ता के बीमार होने पर उन्हें सरकारी अस्पतालों में इलाज में प्राथमिकता भी मिलेगी। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रोत्साहन राशि के तौर पर आशा कार्यकर्ताओं को 1,500-1,500 रुपये की राशि दी जाती है। एक हजार रुपये सीजन में एनएचएम से मिल रहा है। वहीं, डीएम ने बताया कि अब देहरादून नगर निगम की तर्ज पर ऋषिकेश नगर निगम भी आशाओं को 1,500 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान करेगा। मौके पर एसीएमओ डॉ. निधि, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम योगेश मेहरा, सुमन नेगी, सुजीता बंसल, मनीषा रयाल, सविता मनवाल, गोदांबरी जखमोला, राजेश कोठारी, मीना सिंह, आशा नौटियाल, सरस्वती रावत, अमिता चौहान, राजेश्वरी बेलवाल, बबीता शर्मा, रीता रावत, कृष्णा प्रजापति, आशा सेमवाल, रीतू रस्तोगी, सुमन प्रसाद, अमृता असवाल, जयवती, रमिता, बबीता धीमान, राधा गुप्ता, सोनम, मुध अरोड़ा, सविता शर्मा, सरोजनी चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।