Taxi Association Demands Ban on Illegal Taxi Operations and Registration of Commercial Two-Wheelers in Garhwal चारधाम यात्रा के दौरान डग्गामार वाहनों पर लगे रोक, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTaxi Association Demands Ban on Illegal Taxi Operations and Registration of Commercial Two-Wheelers in Garhwal

चारधाम यात्रा के दौरान डग्गामार वाहनों पर लगे रोक

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने बाहरी वाहनों की डग्गामारी और व्यावसायिक टू व्हीलर के पंजीकरण पर कड़ी नाराजगी जताई है। अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने ट्रैफिक प्लान लागू करने की मांग की ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 20 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा के दौरान डग्गामार वाहनों पर लगे रोक

बाहरी प्रदेशों के वाहनों द्वारा की जा रही डग्गामारी और व्यावसायिक टू व्हीलर के पंजीकरण पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के सदस्यों ने डग्गामारी और कॉमर्शियल टू व्हीलर के पंजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि यात्रा प्रशासन जब तक जगह-जगह लग रहे जाम से निपटने के लिए कारगर ट्रैफिक प्लान लागू नहीं करता है, दुर्घटना रहित सुगम चारधाम यात्रा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ऋषिकेश में आठ हजार कॉमर्शियल टू व्हीलरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जो बाहर से आने वाले टूरिस्ट को उपलब्ध करवाई जा रही है। इन टू व्हीलर के जरिए भी यात्री अब चारधाम के लिए निकल जाते हैं। इसके अलावा अन्य प्रदेशों के वाहनों द्वारा अवैध स्टैंड बनाकर डग्गामारी की जा रही है। जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा अब क्षेत्र में नए कॉमर्शियल टू व्हीलर के पंजीकरण पर भी रोक लगानी जरूरी है। उन्होंने ट्रिप कार्ड पर बुकिंग करते समय ट्रैवल कंपनी का नाम जीएसटी सहित दर्ज करने की भी मांग की। मौके पर शिव कुमार बजाज, श्रीकांत शर्मा, बिजेंद्र नौटियाल, नेकीराम, राधेश्याम, ज्ञानीराम शर्मा, अनिल कुकरेजा, ठाकुर सिंह नेगी, राकेश शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, राकेश कुमार, अनिल गोयल, बेताल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।