चारधाम यात्रा के दौरान डग्गामार वाहनों पर लगे रोक
गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने बाहरी वाहनों की डग्गामारी और व्यावसायिक टू व्हीलर के पंजीकरण पर कड़ी नाराजगी जताई है। अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने ट्रैफिक प्लान लागू करने की मांग की ताकि...

बाहरी प्रदेशों के वाहनों द्वारा की जा रही डग्गामारी और व्यावसायिक टू व्हीलर के पंजीकरण पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के सदस्यों ने डग्गामारी और कॉमर्शियल टू व्हीलर के पंजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि यात्रा प्रशासन जब तक जगह-जगह लग रहे जाम से निपटने के लिए कारगर ट्रैफिक प्लान लागू नहीं करता है, दुर्घटना रहित सुगम चारधाम यात्रा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ऋषिकेश में आठ हजार कॉमर्शियल टू व्हीलरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जो बाहर से आने वाले टूरिस्ट को उपलब्ध करवाई जा रही है। इन टू व्हीलर के जरिए भी यात्री अब चारधाम के लिए निकल जाते हैं। इसके अलावा अन्य प्रदेशों के वाहनों द्वारा अवैध स्टैंड बनाकर डग्गामारी की जा रही है। जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा अब क्षेत्र में नए कॉमर्शियल टू व्हीलर के पंजीकरण पर भी रोक लगानी जरूरी है। उन्होंने ट्रिप कार्ड पर बुकिंग करते समय ट्रैवल कंपनी का नाम जीएसटी सहित दर्ज करने की भी मांग की। मौके पर शिव कुमार बजाज, श्रीकांत शर्मा, बिजेंद्र नौटियाल, नेकीराम, राधेश्याम, ज्ञानीराम शर्मा, अनिल कुकरेजा, ठाकुर सिंह नेगी, राकेश शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, राकेश कुमार, अनिल गोयल, बेताल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।