विपक्ष विकास को देखने में असमर्थ: त्रिवेंद्र रावत
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार विकास का नया इतिहास लिख रही है। विपक्ष विकास को समझने में असमर्थ है, जबकि जनता पार्टी के कार्यों की सराहना कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को...

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार विकास का नया इतिहास लिख रही है। विपक्ष विकास को देखने में असमर्थ है, जबकि आम जनता पार्टी के विकास कार्यों की सराहना कर रही है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को भानियावाला में आयोजित डोईवाला विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कही। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, ऋषिकेश जिला प्रभारी विनय गोयल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। भाजपा विकास को अपना मूल एजेंडा मानती है। जिला प्रभारी विनय गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सशक्त, समृद्ध, समर्थ और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 11 वर्षों के कार्यकाल में देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्नान किया। कार्यक्रम संचालन जिला मंत्री उषा कोठारी ने किया। मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, संयोजक प्रतीक कालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, डोईवाला मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, माजरी मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी, रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष गीतांजलि रावत, दिनेश सजवान, अजयपाल सिंह रावत, संजीव लोधी, मनोज शर्मा, नरदेव सिंह, सोनू गोयल, सरिता जोशी, हृदयराम डोभाल, ईश्वर रोथान, अवतार सिंह सैनी, हिमांशु भट्ट, नीलम नेगी, संगीता बहुगुणा, इंद्रा भंडारी, चंद्रभान पाल, अरुण सोलंकी, विनीत राजपूत, रामकिशन, अंकित बिजल्वान, राकेश डोभाल, रीता नेगी, माया अधिकारी, सुरेश सैनी, जगदीश प्रसाद गैरोला, जगत सिंह, सौरभ नोडीयाल, सम्पूर्ण रावत, मनीष छेत्री, रामकुमार राज, गुड्डू चौहान, गौरी रोतेला, संतोषी बहुगुणा, रीता छेत्री, पूनम तोमर, कृष्णा तड़ियाल, हिमांशु राणा, लच्छीराम लोधी, सतीश सेमवाल, प्रशांत खरोला आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।