छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित
मंगलौर, संवाददाता। केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर में प्रवेश उत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर की हाईस्क

केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर में प्रवेश उत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं की छात्राओं ने बेहतर अंको से उत्तीर्ण होकर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इंटरमीडिएट की कुमारी अरीबा पुत्री मूसा कलीम ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्तराखंड राज्य की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रवीन्द्र कपूर एवं प्रबंध समिति द्वारा छात्रा कुमारी अरीबा को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सैनी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गोयल, सहायक प्रबंधक गुलशन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुधीर त्यागी, रामेश्वर दयाल कपूर, डॉक्टर सत्यवीर सिंह, ईश्वर चोपड़ा, पंकज कुमार, रामकुवंर कपूर, प्रेमचंद, मनोज शर्मा विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर दीपिका, शिवानी राणा, पूनम शर्मा, राकेश देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।