Congress Workers Meeting Discusses Voter List and Training Programs वोटों को वोटर लिस्ट में बढ़ाए जाने पर मंथन, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsCongress Workers Meeting Discusses Voter List and Training Programs

वोटों को वोटर लिस्ट में बढ़ाए जाने पर मंथन

रुड़की,संवाददाता। ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी द

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 22 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
वोटों को वोटर लिस्ट में बढ़ाए जाने पर मंथन

ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही वोटर लिस्ट में काटे गए नामों को जोड़ने के लिए कार्य करने की बात भी वक्ताओं ने कही। ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती के कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जनपदवार कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आहुत किए जा रहे है। इसी क्रम में 4 और 5 मई को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले में किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे। कांग्रेस पार्टी वोटर बाहुल्य क्षेत्रों से वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं वोटो और अन्य स्थानों के वोटो को वोटर लिस्ट में बढ़ाए जाने पर मंथन किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में बूथ कमेटियों के गठन व पुनर्गठन को लेकर भी वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गये। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, आदिल फरीदी, रूप चौधरी, विक्रांत प्रधान, प्रवीण, प्रदुमन अग्रवाल, आदित्य राणा, कुलदीप निराला, दानिश, नीटू कौशिक, डाक्टर अताउर रहमान, अभिषेक जावड़े, नासिर अहमद, मुल्कीराज सैनी, राव रिजवान, गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।