Farmers Protest Over Alleged Irregularities in Cooperative Elections in Jhabrera मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFarmers Protest Over Alleged Irregularities in Cooperative Elections in Jhabrera

मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

झबरेड़ा में सहकारिता चुनाव के दौरान किसानों ने डायरेक्टर के चुनाव नामांकन पत्र और मतदाता सूची में फर्जी नाम बढ़ाने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद पुलिस ने एक पूर्व प्रधान को हिरासत में लिया। चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 14 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

झबरेड़ा, संवाददाता। सहकारिता के चुनाव को लेकर किसान सहकारी सेवा समिति झबरेड़ा में डायरेक्टर के चुनाव नामांकन पत्र तथा अंतिम मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने शुक्रवार देर शाम हंगामा कर दिया। हंगामा होने पर पुलिस द्वारा एक पूर्व प्रधान को हिरासत में लेकर शांति भंग में कार्रवाई भी की गई है। उत्तराखंड में सहकारिता के चुनाव को लेकर शुक्रवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव प्रक्रिया के तहत किसान सहकारी समिति में डायरेक्टर का चुनाव लड़ने के लिए मतदाताओं की सूची जारी की गई। इसके बाद नामांकन पत्र बांटे गए। झबरेड़ा स्थित सहकारिता समिति में चुनाव लड़ने वाले डॉ. जोध सिंह, राजवीर सिंह, शुभम प्रधान, नंद सिंह, सुलभ सिंह आदि का कहना है कि चुनाव अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में फर्जी मतदाता बनाए गए हैं। लोगों का कहना है कि गुरुवार को समिति से मतदाताओं की सूची ली गई थी। आरोप है कि शुक्रवार को चुनाव अधिकारी द्वारा धांधली करते हुए मतदाताओं की जो सूची जारी की गई है उसमें कई दर्जन ऐसे नाम बढ़ाये गए हैं जिनका समिति से कोई लेनदेन नहीं है। उनके दस्तावेज भी समिति में नहीं है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि समिति में नामांकन पत्र तथा मतदाता सूची जारी होने पर हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसानों को समझा बूझकर शांत किया गया। समझाने पर भी हंगामा कर रहे ग्राम भक्तों वाली निवासी पूर्व प्रधान नीरज कुमार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है। निर्वाचन अधिकारी धर्मवीर सिंह का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के तहत ही मतदाता सूची जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।