Food Department Raids Warehouses in Kaliyar Samples Collected for Investigation कलियर में हलवाई की दुकान में मिली गंदगी , Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFood Department Raids Warehouses in Kaliyar Samples Collected for Investigation

कलियर में हलवाई की दुकान में मिली गंदगी

कलियर में खाद्य विभाग की टीम ने दो गोदामों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने गंदगी देखकर संचालकों को फटकार लगाई। गोदामों से हलवा और अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए। टीम ने आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 25 Oct 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on
कलियर में हलवाई की दुकान में मिली गंदगी

कलियर में खाद्य विभाग की टीम ने दो गोदामों पर छापेमारी की। दोनों गोदामों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है। छापेमारी के दौरान आसपास के दुकानों में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को अपर सचिव अनुराधा पाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमा नंद जोशी की संयुक्त टीम ने कलियर क्षेत्र में छापेमारी की। टीम कलियर स्थित सोहन हलवा वाले के गोदामों पर पहुंची। जहां गंदगी देखकर अधिकारियों का पारा चढ़ गया और गोदम में मौजूद संचालाकों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद दो गोदामों की गहनता से जांच पड़ताल की गई। दोनों स्थानों से हलवा, रिफाइंड तथा अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद टीम ने दरगाह क्षेत्र के अन्य होटलों का निरीक्षण किया। सभी होटल स्वामियों को आसपास साफ सफाई रखने तथा लाइसेंस बनवाने आदि से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद ज्वाइट मजिस्ट्रेट ने कलियर क्षेत्र के एक गांव में तालाब का निरीक्षण कर जल्द ही उसके सौंद्रयकर्ण और जीर्णोधार कराने का आश्वासन दिया। टीम में ईओ भगवंत सिंह बिष्ट, दरग़ाह प्रबंधक रजिया, कानूगो प्रवीण त्यागी, लेखपाल अनुज यादव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।