होली पर भद्रा पड़ने से बन रही संशय की स्थिति
रुड़की, संवाददाता। इस बार होली पर भद्रा पड़ने से लोगों में संशय की स्थिति है। ज्योतिष आचार्य शुभ घड़ी और मुहूर्त के हिसाब से ही 13 मार्च को होली पूजन

इस बार होली पर भद्रा पड़ने से लोगों में संशय की स्थिति है। ज्योतिष आचार्य शुभ घड़ी और मुहूर्त के हिसाब से ही 13 मार्च को होली पूजन और होली दहन करने को कह रहे हैं। इस बार होली पर भद्रा काल पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में होली पूजन को लेकर काफी संशय की स्थिति बनी हुई है। ज्योतिषाचार्य राकेश शुक्ला ने बताया कि होली पूजन के लिए दोष रहित पूर्णिमा तिथि क होना आवश्यक है। बताया कि इस बार पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10:35 से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 12:25 तक रहेगी। ऐसे में 13 तारीख को ही होलिका दहन करना शास्त्र सम्मत है। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही भद्र भी शुरू होगा। 13 मार्च की रात करीब 11:30 बजे समाप्त होगा ऐसे में 11:30 के बाद ही होलिका दहन करना उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि अति आवश्यक स्थिति में भद्र पुंछ काल में शाम के समय लगभग 7:00 बजे से 8:15 के बीच में होली का दहन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।