होरिबा इंडिया ने आईआईटी के तीस छात्रों को टैलेंट हंट छात्रवृति दी
सतत कृषि परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए,सतत कृषि परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए रुड़की, कार्यालय संवाददाता। सीएसआर के

सीएसआर के माध्यम से शिक्षा को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए होरिबा इंडिया ने सोमवार को आईआईटी रुड़की के 30 मेधावी छात्रों को होरिबा टैलेंट हंट स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। इस अवसर पर आईआईटी रुड़की और होरिबा इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए। जिसके तहत सस्टेनेबल फार्मिंग नामक एक अग्रणी परियोजना पर सहयोग किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत, होरिबा इंडिया के अध्यक्ष और होरिबा लिमिटेड जापान के वरिष्ठ कॉर्पोरेट अधिकारी डॉ. राजीव गौतम और आईआईटी रुड़की के संसाधन एवं पूर्व छात्र मामले (डीओआरए) के कुलशासक प्रो. आरडी गर्ग द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।